भारत के संविधान निर्माण में डॉ0 बी.आर. आम्बेडकर का योगदान
भारत के संविधान निर्माण में डॉ0 बी.आर. आम्बेडकर का योगदान सर्व प्रथम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारे सामने सबसे महत्वपूर्ण कार्य एक ऐसे सार्वभौमिक कानून की रचना करना था । जिसके माध्यम से उन उददेश्यों को प्राप्त कर सके जिसके लिए हमने आजादी की लडाई लडी थी और लाखो लोगो की कुरबानी देकर स्वतंत्रता प्राप्त की थी । हमारा देश छोटी-छोटी रियासतो में बटंा हुआ था । स्वतंत्रता के बाद सभी राजा, महाराज, रियासत स्वतंत्र हो गई, और उन्हें एकत्र करना महत्वपूर्ण उद्देश्य था। इसके लिए देश में एक संगठित कानून होना आवश्यक था । जिसके लिए देश मंे सर्वोच्च कानून संविधान की संरचना की गई है । ...