डा. आम्बेडकर और महिला उत्थान
डा . आम्बेडकर और महिला उत्थान डा . आम्बेडकर के द्वारा हिन्दू महिलाओ के उत्थान और पतन नामक किताब में मनुस्मृति को हिन्दू महिला के पतन के लिए जिम्मेदार माना । उनके अनुसार मनुस्मृति ने महिलाओ के जीवन में बहुत जहर खोला है और वह दास्ता परतंत्रता की देवी बन गई । डा आम्बेडकर ने मनुस्मृति में दिये कई उदाहरणों की व्याख्या करते हुए बताया है कि किस प्रकार स्त्री को मंदिर में देवी देवताओ को यलाम्या , जोगनी , भागिन आदि रूपो में समर्पित कर देवदासी प्रथा की स्थापना की गई । मंदिर के पुजारी , शहर के व्यापारी , अमीर , जमीदार उसका शारीरिक शोषण करते थे । वह वै...